एसएससी ने जूनियर इंजीनियर की भर्ती निकाली
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा हाल ही में सिविल, इलैक्ट्रिकल और यांत्रिक अभियांत्रिकी में डिप्लोमा या डिग्री पास अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं l
एसएससी द्वारा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी ),सीमा सड़क संगठन (बीआरओ),केंद्रीय जल एवं विद्युत अनुसंधान स्टेशन, सैन्य अभियंता सेवाएँ (एमईएस),राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन,गुणवत्ता आश्वासन नौसेना निदेशालय,फरक्का बैराज परियोजना ,केंद्रीय जल आयोग आदि विभागों में भर्ती की जायेगी
आवदेन के इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम समय से पहले आवदेन कर सकते हैं अंतिम समय में सर्वर और तकनीकी समस्या से बचने के लिए जितना जल्दी हो आवदेन करे
आवेदन की अंतिम तिथि :–18अप्रैल 2024
परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के माध्यम से होगी
पेपर – 2 : इसकी घोषणा एसएससी द्वारा बाद में किया जाएगा
आवेदन शुल्क:–
100 रुपए :–सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के लिए
00 रुपए :– एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए
वेबसाइट :–https://ssc.gov.in/