विज्ञान प्रश्नोत्तरी:भाग – 18

0

1. हंसाने वाली गैस किसे कहा जाता है – नाइट्रस ऑक्साइड

2. नाइट्रस ऑक्साइड की खोज किसने की – प्रीस्टले

3. यूरिया में नाइट्रोजन की मात्रा कितनी होती है – 46%

4. हैबर विधि किस गैस के निर्माण में उपयोग होते हैं – अमोनिया

5. कांच का रंग लाल किसके कारण होता है – मैंगनीज डाई ऑक्साइड के मिश्रित होने के कारण

6. RDX का पूर्ण रूप क्या है – Research and Developed Explosive

7. डायनामाइट बनाने में किसका उपयोग होता है – नाइट्रोग्लिसरीन, सोडियम नाइट्रेट

8. सीमेंट में किसकी प्रचुरता रहती है – कैल्शियम और एल्यूमीनियम सिलिकेट

9. कांच किन किन पदार्थों का मिश्रण है –सिलिका,कैल्शियम सिलिकेट और सोडियम सिलिकेट

10. वायुमंडल में आयतन की दृष्टि से नाइट्रोजन का कितना %भाग है –78%

11. पौधों का जनन अंग किस भाग को कहा जाता है –फूल

12. परिपक्व होने पर भ्रूण विकसित होकर किसमें बदलता है –फल में

13. एंटीजन कितने प्रकार के होते हैं –2 प्रकार के (एंटीजन A,एंटीजन B)

14. शरीर की कोशिकाओं में ऑक्सीजन कौन पहुंचाता है – लाल रक्त कण

15. रक्त में पाया जाने वाला ग्लाइको प्रोटीन को क्या कहते हैं –एंटीजन

16. किस रक्त समूह में कोई एंटीजन नहीं होता है – O ग्रुप

17. किस रक्त समूह को सर्वग्राही कहा जाता है –AB ग्रुप

18. अमाशय से कौन सा रस निकलता है –जठर

19. गंजापन किस सूक्ष्मजीव द्वारा होते हैं – कवक

20. पोलियो किस विषाणु द्वारा होते हैं –पोलियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *