विज्ञान प्रश्नोत्तरी:भाग – 16

0

1. बैरोमीटर का रीडिंग यदि धीरे धीरे ऊपर चढ़े तो किस तरह के मौसम होने का संकेत है –दिन साफ रहने की संभावना

2. हाइड्रोलिक प्रेस किस नियम पर कार्य करते हैं – पास्कल के नियम

3. मोम को गर्म करने पर उसके आयतन पर क्या प्रभाव पड़ता है – आयतन बढ़ता है

4. दाब बढ़ाने पर द्रव का क्वथनांक क्या होगा – बढ़ जायेगा

5. पहाड़ों पर द्रव का क्वथनांक क्या होता है – कम

6. पौधों में जड़ से तना और पत्तियों में जल और अन्य जरूरी पोषक तत्व किस कारण पहुंचते हैं – केशिकत्व (Capillarity) के कारण

7. परावर्तन,अपवर्तन द्वारा वर्ण बिक्षेपण और पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का संयुक्त उदहारण क्या है – इंद्रधनुष

8. रंगीन टीवी में किस रंग का प्रयोग किया जाता है – प्राथमिक रंग

9. नीला और पीला के मिश्रण से कौन सा वर्ण बनता है – श्वेत वर्ण

10. अबिंदुकता में नेत्र किस दिशा में देख नहीं पाता है –ऊर्ध्व

11. वस्तुओं में कंपन के कारण कौन सी तरंगे उत्पन्न होती है – ध्वनि तरंग

12. ध्वनि तरंग किस प्रकार की तरंग हैं – अनुदैर्घ्य

13. जिन तरंगों के आवृत्ति की सीमा 20Hz से 2000Hz हो उस तरंग को क्या कहते हैं – श्रव्य तरंग

14. पराश्रव्य तरंगें को कौन सुन सकता है –कुत्ता,बिल्ली

15. समुद्र की गहराई का पता लगाने में किस तरंग का उपयोग किया जाता है – पराश्रव्य तरंगें

16. दूरबीन में कितने उत्तल लेंस लगे होते हैं – 2

17. विद्युत चुंबकीय तरंग किससे बना होता है – फोटोन

18. एक्स किरण किस प्रकार की तरंग हैं – विद्युत चुंबकीय तरंग

19. पराबैंगनी किरणों की खोज किसने की – रिटर

20. कोहरे में फोटो ग्राफी करने में किस प्रकाश का उपयोग किया जाता है – अवरक्त प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *