विज्ञान प्रश्नोत्तरी:भाग – 14

1

1. जब द्रव की एक परत किसी सतह या उसी द्रव की दूसरी परत पर गति करती है, तो द्रव के कण ऐसी गति का विरोध करते हैं, द्रव द्वारा उत्पन्न इस विरोधी बल को क्या कहते हैं – श्यानता

2. विस्कोमीटर से क्या मापा जाता है –किसी द्रव की श्यानता

3. न्यूटन-सेकंड प्रति वर्ग मीटर किसकी इकाई है –श्यानता की

4. श्यानता की SI इकाई क्या है – पास्कल-सेकंड

5. द्रव का वह गुण जिसके कारण वह अपने क्षेत्रफल को कम से कम करने का प्रयास करता है क्या कहलाता है –पृष्ठ तनाव

6. किस अणुओं के बीच सबसे ज्यादा पृष्ठ तनाव होता है – जल के अणुओं के बीच

7. पृष्ठ के इकाई लम्बाई पर लगने वाले बल को द्रव का क्या कहते हैं – पृष्ठ तनाव कहते हैं

8. पृष्ठ तनाव का मात्रक क्या है – न्यूटन/मीटर

9. गैस के अणुओं के बीच अंतर-आणविक दूरी तरल पदार्थ की तुलना में कम होती है या अधिक – अधिक

10. किस अणुओं में संसजन बल बहुत कम होते हैं – गैस

11. तरल पदार्थ में संसजन बल का मान गैसीय पदार्थ की तुलना में क्या होता है – अधिक

12. केशनली में द्रव के ऊपर चढ़ने या नीचे दबने की घटना क्या कहलाती है –केशिकत्व (Capillarity)

13. वैसी खोखली नली जिसकी त्रिज्या बहुत संकीर्ण और एक समान होती है क्या कहलाती है –केशनली (Capillary tube)

14. द्रव का ताप बढ़ाने पर पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ेगा – पृष्ठ तनाव कम हों जायेगा

15. किस ताप पर द्रव का पृष्ठ तनाव शून्य होता है – क्रांतिक ताप (Critical Temperature)

16. किसी पदार्थ का वह गुण जिसके कारण वह किसी बाह्य बल के द्वारा उत्पन्न परिवर्तन का विरोध करे और उसकी अनुपस्थिति में वापस अपनी पूर्व अवस्था में आ जाए क्या कहलाता है –प्रत्यस्थता (Elasticity)

17. प्रतिबल (Stress) क्या है – प्रति इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाला बल

18. प्रत्यस्थता गुणांक का मात्रक क्या होता है – पास्कल

19. किसी प्रत्यास्थता सीमा में वस्तु में उत्पन्न विकृति उस पर लगाए गए प्रतिबल के समानुपाती होते हैं यह किसका नियम है – हुक का नियम

20. प्रतिबल और विकृति के अनुपात को क्या कहते हैं –प्रत्यास्थता गुणांक

1 thought on “विज्ञान प्रश्नोत्तरी:भाग – 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *