स्वतन्त्रता सेनानियों पर आधारित प्रश्नोत्तरी :–सीरीज 1

0

1. मंगल पांडे को गिरफ्तार क्यों किया गया था –चर्बी वाले कारतूस को मुंह से खोलने से मना करने के कारण

2. मंगल पांडे को फांसी कब दी गई थी –8 अप्रैल 1857

3. भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम किसे कहा जाता है –1857 की क्रांति

4. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ –8 अगस्त 1942

5. कौन सा स्वतंत्रता सेनानी जलियाँवाला बाग हत्याकांड में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते है – शहीद उधम सिंह

6. शहीद उधम सिंह किस पार्टी से जुड़े थे –ग़दर पार्टी

7. जलियाँवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ था – अमृतसर (पंजाब)

8. जलियाँवाला बाग हत्याकांड के समय पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर कौन थे – माइकल ओ’डायर

9. पुस्तक ‘बंदी जीवन’ किसने लिखी –सचिन्द्र नाथ सान्याल

10. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसने की –सचिन्द्र नाथ सान्याल

11. भगत सिंह किस संगठन से जुड़े हुए थे – हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन

12. भारत के किन स्वतंत्रता सेनानियों को काकोरी कांड में शामिल होने के लिए फांसी दी गई थी –राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह को

13. काकोरी कांड के अभियुक्तों को कब फांसी दी गई –19 दिसंबर 1927

14. किस जेल में अशफाक उल्ला खां को फांसी दी गई थी – फैजाबाद

15. काकोरी कांड के अभियुक्तों के बचाव के लिए किसकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी – गोविंद बल्लभ पंत

16. राम प्रसाद बिस्मिल को किस जेल में फांसी दी गई थी – गोरखपुर

17. भारत के राष्ट्र गान के रचयिता कौन थे –रवींद्रनाथ टैगोर

18. संविधान सभा ने कब राष्ट्रगान के रूप में जन गण मन को अपनाया था –26 जनवरी, 1950 को

19. मराठा समाचार पत्र केसरी की स्थापना किस स्वतंत्रता सेनानी द्वारा किया गया था – बाल गंगाधर तिलक

20. अंग्रेजों ने किस स्वतंत्रता सेनानी को ‘भारतीय अशांति का जनक’ कहा था –लोकमान्य तिलक

21. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी क्यों दी गई –जॉन सॉन्डर्स की गोली मारकर हत्या करने के जुर्म में

22. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी कब दी गई – 19 मार्च 1931

23. सबसे कम उम्र में किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी को फांसी दी गई थी – खुदीराम बोस

24. 1857 का सिपाही विद्रोह कहां से शुरू हुआ था – मेरठ

25. सिपाही क्रांति कब शुरू हुई –10 मई 1857 को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *