खुदीराम बोस (बलिदान दिवस–11अगस्त) :– सबसे युवा क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी

0

खुदीराम बोस(बलिदान दिवस –11अगस्त)

जन्म –3 दिसम्बर 1889 ( मिदनापुर जिला, पश्चिम बंगाल)

शहादत – 11अगस्त 1908

माता का नाम –लक्ष्मीप्रिया देवी

पिता का नाम – त्रैलोक्यनाथ बोस 


  • 30 अप्रैल 1908 – मुजफ्फरपुर (बिहार) बम कांड इस दिन खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश किंग्सफोर्ड को बम से उड़ाने की असफल कोशिश की थी। बम दूसरी बग्घी पर फटा जिसमें सवार दो अंग्रेज महिलाएं मारी गई थीं
  • सबसे कम उम्र के भारतीय कौन थे जिन्हें अंग्रेजों ने फांसी दी थी – खुदीराम बोस

खुदीराम बोस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल –जवाब 

1. खुदीराम बोस को किस भारतीय ब्रिटिश पुलिस अधिकारी ने गिरफ्तार किया था – नंदलाल बनर्जी द्वारा

2. नंदलाल बनर्जी जिसने खुदीराम बोस को गिरफ्तार किया था उसको गोली किसने मारी – नरेंद्रनाथ बनर्जी

3. प्रफुल्ल चाकी कौन थे – खुदीराम बोस का साथी स्वतंत्रता सेनानी

4. खुदीराम बोस को किस अंग्रेज जज पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था –डगलस किंग्‍सफोर्ड

5. खुदीराम बोस के मुकदमे में जज कौन थे –जिला जज डगलस किंग्सफोर्ड

6. खुदीराम बोस के किस साथी स्वतंत्रता सेनानी ने गिरफतारी से पहले आत्महत्या कर ली थी – प्रफुल्ल चाकी

7. खुदीराम बोस को फांसी कब हुई –11अगस्त 1908

8. डगलस किंग्सफोर्ड कहां के जज थे – मुजफ्फरपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश

9. बिहार में खुदीराम बोस द्वारा मुजफ्फरपुर बम कांड कब हुआ था – 30 अप्रैल 1908

10. खुदीराम को फांसी दिए जाने समाय उनकी उम्र कितनी थी –18वर्ष, 8महीने और 8दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *