IPL 2024: महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और अवॉर्ड एक नज़र में
1. वर्ष 2024 में खेले गए क्रिकेट आईपीएल का कौन सा संस्करण था– 17 वां
2. 2024में खेले गए आईपीएल में कितनी टीम भाग ली–10
3. वर्ष 2024 में खेले गए आईपीएल में कौन टीम चैंपियन बनी –कोलकाता नाईट राइडर्स
4. आईपीएल 2024 में उपविजेता टीम कौन बनी –सनराइजर्स हैदराबाद
5. आईपीएल के 17वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए – विराट कोहली (741)
6. आईपीएल के इतिहास में 8,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन हैं –विराट कोहली
7. IPL 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर कौन हैं –वरुण चक्रवर्ती
8. IPL 2024 में विजेता टीम को कितनी राशि दी गई – 20 करोड़
9. IPL 2024 में उपविजेता टीम को कितनी राशि दी गई –12.5करोड़
10. आईपीएल के 17 वें संस्करण का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया – एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)
11. IPL 2024 में कौन चार टीमें प्ले ऑफ में पहुंची – कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, और राजस्थान रॉयल्स
12. T–20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने –रोहित शर्मा
13. T–20 क्रिकेट प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है –क्रिस गेल (1056 छ्क्के)
14. आईपीएल 2024 में किस खिलाडी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया –सुनील नरेन
15. आईपीएल 2024 का ऑरेंज कैप का खिताब किसने जीता– विराट कोहली
16. आईपीएल में दो बार ऑरेंज कैप का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने –विराट कोहली
17. आईपीएल संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन हैं –युजवेन्द्र चहल
18. आईपीएल के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन किस टीम ने बनाया –सनराइजर्स हैदराबाद(125 रन)
19. आईपीएल के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर किस टीम के खिलाफ़ बनाया गया था –आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाफ़ सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन बनाए थे
20. आईपीएल के 17वें संस्करण में कैच ऑफ द सीजन का खिताब किसे दिया गया –रमनदीप सिंह
21. आईपीएल और T–20 के इतिहास में किस टीम ने सबसे बड़े स्कोर का सफलतापूर्वक हासिल किया –पंजाब किंग्स ( 261रन का पीछा करते हुए केकेआर को हराया था )
22. आईपीएल की नीव (स्थापना) कब रखी गई –13 सितंबर 2007
23. आईपीएल का पहला संस्करण कब हुआ – अप्रैल 2008
24. आईपीएल के पहले संस्करण का उद्घाटन कहां हुआ था –नई दिल्ली
25. आईपीएल के पहले संस्करण में कुल कितनी टीम हिस्सा ली थी –08
26. आईपीएल में किस बर्ष दो नई टीम जुड़ी थीं –2022 (कुल 10 टीम)
27. आईपीएल 2024 का उद्घाटन समारोह किस स्टेडियम में हुआ था –एमए चिदंबरम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चेन्नई
28. आईपीएल 2024 के पर्पल कैप किसे मिला– हर्षल पटेल
29. सबसे ज्यादा बार आईपीएल विजेता का खिताब किसके नाम है –चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (संयुक्त रूप से) दोनों टीम अब तक 5बार चैंपियन बन चुकी है
30. आईपीएल लीग का आयोजन किसके द्वारा किया जाता है –आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा
31. आईपीएल 2024 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब किसे दिया गया – नितीश कुमार रेड्डी
32. आईपीएल 2024 के सुपर स्ट्राइकर ऑफ सीजन पुरस्कार किसे दिया गया – जेक फ्रेजर मैगर्क
33. आईपीएल 2024 में सीजन के सबसे ज्यादा छ्क्के का अवॉर्ड किसे दिया गया – अभिषेक शर्मा (42)
34. आईपीएल 2024 में सीजन के सबसे ज्यादा चौके का पुरस्कार किसे दिया गया – ट्रैविस हेड
35. आईपीएल 2024 के सीजन का सर्वश्रेष्ठ पिच और ग्राउंड अवार्ड किस ग्राउंड को दिया गया – राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद
36. आईपीएल 2024 में फेयर प्ले अवार्ड किस टीम को दिया गया – सनराइजर्स हैदराबाद
37. आईपीएल 2024 के अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ सीजन का अवॉर्ड किसे दिया गया –सुनील नरेन
38. आईपीएल 2024 में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को कितनी राशि दी गई – 07 करोड़
39. आईपीएल 2024 में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को कितनी राशि दी गई – 6.5 करोड़
40. आईपीएल 2024 में सीजन की सर्वश्रेष्ठ पिच और ग्राउंड अवॉर्ड के लिए कितनी राशि दी जाती है –50लाख
41. आईपीएल 2024 सीज़न के प्लेऑफ़ में दो बार प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने –मिचेल स्टार्क
42. आईपीएल 2024 के सीजन में सर्वाधिक 2 शतक किस बल्लेबाज़ ने लगाया है –जोस बटलर
43. IPL 2024 में अब तक के किसी एक सीजन में सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड बना है इस सीजन में कुल कितने शतक लगे –14
44. आईपीएल सीजन 2024में किस टीम का रन रेट सबसे अच्छा रहा –केकेआर (10.71)
45. आईपीएल अवॉर्ड 2024 – इनामी राशि
फेयर प्ले अवार्ड – 10 लाख
सुपर स्ट्राइकर ऑफ सीजन अवॉर्ड – 10 लाख
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन अवॉर्ड – 10 लाख
सीजन के सबसे ज्यादा छ्क्के का अवॉर्ड – 10 लाख
सीजन के सबसे ज्यादा चौके काअवॉर्ड – 10 लाख
अल्टीमेट फैंटेंसी प्लेयर ऑफ सीजन अवॉर्ड –10 लाख