सामान्य जानकारी : – विश्व हेपेटाइटिस दिवस ( 28 जुलाई )

0

1. विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है –28 जुलाई

2. भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में राष्ट्रीय वायरल हैपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत कब की गई थी – 28 जुलाई 2018

3. हेपेटाइटिस के टीके की खोज किसने की थी– बारुक ब्‍लमर्ग

4. बारूक सैमुअल ब्लमबर्ग किस देश के चिकित्सक थे –अमेरिका

5. किनके सम्मान में हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है – बारुक ब्‍लमर्ग

6. हेपेटाइटिस को कितने रुप में बांटा गया है – 5 (हेपेटाइटिस ए, बी,सी, डी और ई)

7. हेपेटाइटिस किस सूक्ष्मजीव के द्वारा होता है – विषाणु

8. वर्ष 2024 के लिए विश्व हेपेटाइटिस दिवस की थीम क्या रखी गई है– ‘ यह कार्रवाई का समय है ‘

9. वर्ष 2023 में विश्व हेपेटाइटिस दिवस की थीम क्या रखी गई थी –“हम इंतजार नहीं कर रहे हैं”

10. किस वर्ष तक हेपेटाइटिस के उन्मूलन का लक्ष्य विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रखा गया है –2030

11. हेपेटाइटिस से कौन सा अंग सर्वाधिक प्रभावित होता है –यकृत(लीवर)

12. हेपेटाइटिस किस वायरस के कारण होता है – हेपेटाइटिस बी वायरस (एचबीवी)

13. विश्व हेपेटाइटिस दिवस की शुरुआत किस बर्ष की गई –2008

14. पहली बार विश्व हेपेटाइटिस दिवस सामूहिक रूप से किसके द्वारा मनाया गया था –विश्व हेपेटाइटिस एलायंस द्वारा

15. विश्व हेपेटाइटिस एलायंस की स्थापना कब हुई थी –2007

16. हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज कब हुई थी – 1967

17. पहला हेपेटाइटिस बी टीका कब विकसित हुआ –1969

18. बारूक सैमुअल ब्लमबर्ग को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार दिया गया –1976

19. बारूक सैमुअल ब्लमबर्ग को किस कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया – हेपेटाइटिस बी के टीके की खोज के लिए

20. भारत में हेपेटाइटिस बी के टीके लगवाने की शुरुआत कब हुई थी –2002–03

21. पूरे देश में हेपेटाइटिस बी के टीके लगवाने का विस्तार कब किया गया –2010

22. भारत में हेपेटाइटिस बी के टीके की जन्म की खुराक के अलावा कब कब दिया जाता है – 6, 10 और 14 सप्ताह पर पेंटावेलेंट वैक्सीन के हिस्से के रूप में

23. हेपेटाइटिस बी किस प्रकार की बीमारी है – विषाणु जनित संक्रामक बीमारी है

24. हेपेटाइटिस बी कैसे फैलता है – वायरस संक्रमित व्यक्ति के रक्त, वीर्य या अन्य शारीरिक तरल पदार्थों के संपर्क में आने से

25. हेपेटाइटिस बी से बचाव के लिए क्या करना चाहिए – हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *