Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स जुलाई 2024 (सीरीज 1)

0

1. विश्व धरोहर समिति के सत्र का उद्घाटन किसने किया – श्री नरेंद्र मोदी 

2. विश्व धरोहर समिति के किस सत्र का उद्घाटन भारत में हुआ – 46वें 

3. विश्व धरोहर समिति का उद्घाटन भारत में किस स्थान पर हो रहा है – भारत मंडपम(प्रगति मैदान, दिल्ली)

4. UNESCO के महानिदेशक कौन हैं – आंद्रे अजोले

5. यूनेस्को के विश्व धरोहर केंद्र के लिए भारत कितनी राशि का योगदान करेगा – 10 लाख डॉलर 

6. भारत के केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कौन हैं – गजेंद्र सिंह शेखावत

7. हाल ही में भारत के किस अंतरिक्ष मिशन को विश्व अंतरिक्ष पुरस्कार दिया जायेगा – चंद्रयान–3 

8. पूर्ण आम बजट 2024 कब पेश किया जाएगा –23 जुलाई 

9. वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए जाने बाला यह कौन सा बजट होगा – छठा 

10. वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं – अरविंद पनगढ़िया 

11. अरविंद पनगढ़िया किस वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं –16वें 

12. वित्त आयोग का गठन किस अनुच्छेद के तहत होता है –280(1)

13. नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं –सुमन बेरी 

14. हाल ही में किस राज्य ने मुस्लिम मैरिज एक्ट 1935 को रद्द कर नए कानून बनाने को मंजूरी दी है –असम

15. राष्ट्रीय ध्वज दिवस कब मनाया जाता है – 22 जुलाई

16. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने हाल ही में किस देश के सहयोग से ई-कचरा रीसाइक्लिंग बॉक्स सुविधा का उद्घाटन किया – जापान

17. भारतीय क्रिकेट वनडे टीम का उपकप्तान हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है – शुभमन गिल

18. संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन पर हस्ताक्षर करने वाला अफ्रीका का 10वां देश कौन बना – आइवरी कोस्ट

19. भारतीय फुटबॉल टीम का हेड कोच किसे नियुक्त किया गया है – मनोलो मार्केज

20. हाल ही में किस अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी या संगठन ने छह नए ग्रहों की पुष्टि की –नासा (अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *