Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स जुलाई 2024 (सीरीज 5)

0

1. अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है –29 जुलाई 

2. राजाजी टाइगर रिजर्व कहां है – हरिद्वार (उत्तराखंड)

3. दुनिया के 70% से अधिक बाघ कहां पाए जाते हैं – भारत

4. हाल ही में कारगिल विजय दिवस मनाया गया है यह किस केंद्र शासित प्रदेश में आता है –लद्दाख 

5. कारगिल किस नदी के किनारे बसा हुआ है –सुरु नदी 

6. सुरु नदी किसकी सहायक नदी है – सिंधु नदी

7. नौकरी के बदले नकदी मामले में एक विशेष अदालत ने राकेश कुमार पॉल को 14 साल की सजा सुनाई है वो इससे पहले किस पद पर कार्यरत थे – असम लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष (एपीएससी)

8. भारत सरकार ने देश भर में 25000 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य कब तक पूरा करने का रखा है – 31मार्च 2027

9. पेरिस ओलंपिक में इंडिया हाउस का उद्घाटन किसने किया – नीता अंबानी

10. हाल ही में तपेदिक अनुसंधान के लिए वैज्ञानिकों ने 3D फेफड़े का मॉडल विकसित किया है इन वैज्ञानिकों का संबंध किस संस्थान से है –भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु

11. हाल ही में माता प्रसाद पाण्डेय को उत्तर प्रदेश विधान सभा में विपक्षी दल का नेता बनाया गया है वो किस विधान सभा से चुनकर आए हैं –इटवा

12. भारत के किस खिलाड़ी को ओलंपिक में मेडल जीतने पर एक्स (ट्विटर) की ओर से एफिल टॉवर बैज दिया गया है – मनु भाकर

13. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला पदक किसने जीता –मनु भाकर

14. मनु भाकर किस खेल में कांस्य पदक जीती –निशानेबाजी

15. पीएम मित्र पार्क योजना किस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है –वस्त्र उद्योग

16. भारत की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सुविधा जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर स्थापित करने की मंजूरी दी गई है यह बंदरगाह कहां है – मुंबई

17. किस देश ने हाल ही में पहली बार एशिया कप जीता –श्रीलंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *