Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स जुलाई 2024 (सीरीज 4)

0

1. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है – 28 जुलाई

2. भारत के किस प्रधानमंत्री की 28 जुलाई को पुण्य तिथि मनाई जाती है – चौधरी चरण सिंह

3. चौधरी चरण सिंह भारत के किस (क्रम)प्रधानमन्त्री के रुप में शपथ ली थी – 5वें 

4. भारत के किस राष्ट्रपति की 27 जुलाई 2015 को निधन हुआ था – डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

5. डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम भारत के किस राष्ट्रपति के रुप में शपथ लिए थे – 11वें 

6. डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की मृत्यु कहां हुई थी –शिलांग (मेघालय) आईआईएम में व्याख्यान के दौरान

7. डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारतरत्न” से किस वर्ष सम्मानित किया गया था –1997

8. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की कुछ प्रमुख रचनाए कौन कौन सी है – i. द साइंटिफिक इंडिया: ए ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी गाइड टू द वर्ल्ड अराउंड अस

ii. इंडिया 2020: ऐ विज़न फॉर द न्यू मिलेनियम,

iii. विंग्स ऑफ़ फायर: एन ऑटोबायोग्राफी

iv. इग्नाइटेड माइंडस: अन्लेशिंग द पॉवर विथिन 

v. द लुमिनिउस स्पार्क्स: ए बायोग्राफी इन वर्स एंड कलर्स

vi. गाइडिंग सोल्स : डायलॉग्स ओन द पर्पज ऑफ़ लाइफ

vii. फेलियर टू सक्सेस: लेजेंडरी लिव्स

viii. यू आर बोर्न टू ब्लॉसम: टेक माय जर्नी बियॉन्ड

ix. मिशन ऑफ़ इंडिया: ए विज़न ऑफ़ इंडिया यूथ

x. जीवन के गीत (Songs of life)

xi. मेरे सपनों का भारत

9. हाल ही में विशाखापत्तनम किस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) को हाल ही में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए 2023-24 के लिए “राजभाषा गौरव सम्मान” पुरस्कार प्रदान किया गया है – एनटीपीसी

10. ग्लोबल फ़ाइनेंस पत्रिका द्वारा वैश्विक स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा किसे दिया गया है – शक्तिकांत दास

11. भारतीय केंद्रीय बैंक के गवर्नर को ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका द्वारा कौन सी रेटिंग दी गई है –A+

12. ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका कहा की संस्था है – अमेरिका

13. जियो पारसी योजना किसके द्वारा चलाई जा रही है –भारत सरकार द्वारा 

14. जियो पारसी योजना का उद्देश्य क्या है –पारसियों की आबादी को बढ़ाना

15. हाल ही में डीआरडीओ के किस पूर्व महानिदेशक का निधन अमेरिका में हो गया –वीएस अरुणाचलम

16. एशिया कप टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल किस टीम ने जीता – श्रीलंका

17. भारत अब तक एशिया कप टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कितनी बार पहुंचा है –8 बार

18. महाराष्ट्र द्वारा स्थापित प्रथम ‘उद्योग रत्न’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है – रतन टाटा

19. प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल की शुरूआत भारत ने किस देश के साथ मिलकर किया है – ब्रिटेन

20. हाल ही में सर्च जीपीटी किसने जारी किया है – ओपन एआई

21. सीआरपीएफ की स्थापना कब हुई थी –27 जुलाई 1939

22. सीआरपीएफ के वर्तमान में महानिदेशक कौन हैं – अनीश दयाल सिंह

23. विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है –28 जुलाई 

24. पेरिस में खेला जा रहा ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, ओलंपिक का कौन सा संस्करण है –33वां

25. हाल ही में नीति आयोग की कौन सी गवर्निंग काउंसिल मीटिंग की अध्यक्षता पीएम ने की –9वीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *