Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स जुलाई 2024 (सीरीज 3)

0

1. कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है –26 जुलाई 

2. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस कब मनाया जाता है –27 जुलाई 

3. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में वृक्षारोपण अभियान 2024 का शुभारंभ किस केंद्रीय मंत्री ने किया –जी किशन रेड्डी 

4. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड कहां है –धनबाद (झारखंड)

5. अग्निवीरों को नौकरी में 10% आरक्षण देने वाला पहला राज्य कौन बना है –हरियाणा

6. किस देश ने क्लाइमेट फाइनेंस एक्शन फंड लांच किया है –अजर बैजान

7. बिहार विधानसभा द्वारा पेपर लीक निरोधक विधेयक पास किया गया है इसमें कितने वर्ष की सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है –10 वर्ष और 1करोड़ राशि के जुर्माने का प्रावधान किया गया है

8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म शुरु किया है –मेघालय

9. एचएस धालीवाल को हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश का डीजीपी नियुक्त किया गया है –अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 

10. एस्टोनिया के नए प्रधानमंत्री का क्या नाम है – क्रिस्टन माइकल

11. महिला टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी कौन बनी है –स्मृति मंधाना

12. स्मृति मंधाना ने टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली किस भारतीय खिलाड़ी का रिकार्ड तोड़ा है – हरमनप्रीत कौर

13. हाल ही में किस देश में सांडों की लड़ाई को बैन किया गया है –कोलंबिया

14. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत का स्थान क्या रहा –82 वें 

15. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में कौन सा देश शीर्ष पर है –सिंगापुर

16. राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल का नाम बदलकर क्या नाम दिया गया है –गणतंत्र मंडप

17. राष्ट्रपति भवन में स्थित अशोक हॉल को अशोक मंडप में कब बदला गया है –25 जुलाई 2024

18. हाल ही में यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में असम के किस ऐतिहासिक धरोहर को शामिल किया गया है–मोइदम्स’

19. हाल ही में मंगोलिया में होने जा रही बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का क्या नाम है – खान क्वेस्ट 

20. ओलंपिक 2024 का भव्य आयोजन किस नदी पर किया जा रहा है- सीन नदी

21. वर्ष 2034 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी किसे मिली है –साल्ट लेक सिटी

22. भारत के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन अपना रेडियों एफएम कहां पर स्थित है –आइजोल

23. भारत के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन अपना रेडियों एफएम किसने लांच किया –श्री अश्विनी वैष्णव

24. ‘मॉडल कौशल ऋण योजना’ किस केन्द्रीय मंत्री के द्वारा लॉन्च किया गया- श्री जयंत चौधरी

25. हाल ही में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को यूनिवर्सल बैंक में बदलने के प्रस्ताव को किसने मंजूरी दी है – आरबीआई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *