Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 9)

0

1. भारत ने पेरिस ओलंपिक में हॉकी में किस टीम को हराकर कांस्य पदक जीता – स्पेन 

2. पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत की तरफ से संयुक्त ध्वजवाहक में कौन कौन खिलाड़ी होगें –मनु भाकर, पीआर श्रीजेश

3. हाल ही में मानव अंगदान दिवस मनाया गया है जीवित मानव अंगों के परिवहन के लिए कौन मंत्रालय दिशानिर्देश जारी करता है – केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

4. आरबीआई द्वारा रेपो रेट जारी की जाती है वर्तमान में रेपो रेट कितनी है – 6.50%

5. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में सर्वोच्च रैंक वाली कंपनी कौन सी है –वॉल–मार्ट 

6. साल 2023 में ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव’ के रूप में कितने गांवों को मान्यता दी गयी- 35

7. हाल ही में भारत राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल और अशोक हॉल का नाम किसने बदलकर गणतंत्र और अशोक मंडप कर दिया है – श्रीमती द्रौपदी मुर्मू

8. हाल ही में किस देश ने भारत के साथ सांस्कृतिक और अनुसंधान सहयोग के लिए मैत्री अनुदान की घोषणा की है – आस्ट्रेलिया

9. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CrPC) की किस धारा के तहत तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को भरण-पोषण की हकदार माना है – धारा 125

10. हाल ही में पेरियार टाइगर रिजर्व में बिजली उत्पादन के लिए कौन सी टरबाइन इंस्टॉल की गई है – विंड टरबाइन

11. पेरियार टाइगर रिजर्व कहां है – केरल 

12. हाल ही में रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की है वो किस राज्य से संबंध रखते हैं – कर्नाटक

13. हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा कितने हाई स्पीड रोड कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है – 8

14. हाल ही में नोबेल पुरस्कार प्राप्त किस भौतिकी विज्ञानी का निधन हुआ है – त्सुंग-दाओ ली

15. त्सुंग-दाओ ली को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार दिया गया –1957

16. त्सुंग-दाओ ली किस मूल के निवासी थे – चीनी (वर्तमान में अमेरिकी नागरिक थे )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *