Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 7)
- Blog
- Current affairs 2024
- Political aspect
- करंट अफेयर्स जुलाई 2024
- करेंट अफेयर्स अगस्त 2024
- खेल जगत
- जॉब अलर्ट
- बिहार दर्पण
- विज्ञान जगत
- समसामयिकी प्रश्नोत्तरी – सितंबर 2024
- सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
महत्वपूर्ण दिवस
5 अगस्त –
- अंतराष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस
6 अगस्त –
- हिरोशिमा दिवस
- राष्ट्रीय सामाजिक इंजीनियरिंग दिवस
7 अगस्त –
- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
- राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस
- रविन्द्र नाथ टैगोर जयंती
महत्त्वपूर्ण समसामयिक घटनाचक्र
1. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी
2. असम में लगने वाले सेमीकंडक्टर प्लांट की लागत कितने करोड़ की अनुमानित है –27000 करोड़
3. किसके द्वारा विकसित भारत के लिए रणनीतिक विजन का अनावरण हुआ – नौसेना प्रमुख
4. वर्तमान में भारत के नौसेना प्रमुख कौन हैं – एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी
5. एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी से पहले भारत के नौसेना प्रमुख कौन थे –एडमिरल आर हरि कुमार
6. एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी भारत के कौन से क्रम में नौसेना प्रमुख बने हैं –26वें
7. “कोर्स टू स्टीयर-2024 (सीटीएस-2024)” दस्तावेज किस सेना द्वारा ज़ारी किया गया – भारतीय नौसेना द्वारा
8. हाल ही में जारी नाइट फ्रैंक रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे किफायती आवास बाजार कहां है – अहमदाबाद
9. E.O.S–8किस संस्था द्वारा 15 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा –इसरो
10. भारत का पहला GI-टैग्ड अंजीर जूस किस देश को निर्यात किया गया –पोलैंड
11. भारत का सबसे बेहतरीन अंजीरो में से कहां का अंजीर प्रसिद्ध है –पुरंदर के अंजीर
12. पोलैंड को GI-टैग्ड अंजीर जूस निर्यात करने वाली कंपनी का क्या नाम है – पुरंदर हाइलैंड्स फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड
13. पुरंदर हाइलैंड्स फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की स्थापना कब हुई –2014
14. पुरंदर हाइलैंड्स फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड किस जिले में है –पुणे
15. पुरंदर हाइलैंड्स फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष कौन हैं –रोहन सतीश उर्सल
16. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले को पलटते हुए राज्यों को पिछड़ेपन के आधार पर अनुसूचित जातियों और जनजातियों को उप-वर्गीकृत करने की अनुमति दी है –ई.वी. चिन्नैया मामले (2004)
17. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी एसटी वर्ग के उप–वर्ग के लिए कितने % आरक्षण नहीं दिया जा सकता– 100%
18. हाल ही में किस न्यायलय ने ‘क्रीमी लेयर’ सिद्धांत अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों पर भी लागू करने संबंधी फैसला दिया है – सर्वोच्च न्यायालय
19. बांग्लादेश की किस प्रधानमंत्री ने हाल ही में इस्तीफा दिया है – शेख हसीना
20. हाल ही में बांग्लादेश की किस पूर्व प्रधानमंत्री को जेल से रिहा किया गया है – खालिदा जिया