Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 5)

0

1. ओलंपिक 2024 में पुरुष एकल टेनिस में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता- नोवाक जोकोविच

2. बीएसएफ के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है –दलजीत सिंह चौधरी

3. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना किस राज्य ने शुरु की है – झारखंड

4. भारतीय अंगदान दिवस कब मनाया जाता है –3 अगस्त

5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने एआई मिशन को सफल बनाने हेतु सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनाने पर विचार कर रही है – उतराखंड

6. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में मौसम के सही पूर्वानुमान के लिए कौन सा रडार लगाया जायेगा – डॉप्लर मौसम रडार

7. राष्ट्रीय स्तर की किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन कहा हों रहा है – गोवा

8. हाल ही में दुबारा AMPAS के अध्यक्ष कौन बनी हैं – जेनेट यांग

9. हाल ही में भारत ने मालदीव को कितने बंदरगाह उपयोग करने की स्वीकृति दी है –2

10. एशियाई आपदा तैयारी की अध्यक्षता कौन कर रहा है –भारत

11. हाल ही में एशिया प्रशांत मंत्री स्तरीय सम्मेलन कहां सम्पन्न हुआ – भारत

12. हाल ही में तुर्किए ने किस सोशल मीडिया ऐप पर बैन लगाया –इंस्टाग्राम

13. एसडीजी(सतत विकास सूचकांक) इंडिया इंडेक्स 2023-24 की रिपोर्ट में कौन सा राज्य शीर्ष पर है –उत्तराखंड और केरल 

14. एसडीजी इंडेक्स की रिपोर्ट कौन जारी करता है – नीति आयोग 

15. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन हैं – श्री सुमन बेरी

16. नीति आयोग के पहले सीईओ कौन थे –सिंधुश्री खुल्लर

17. नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष कौन थे – अरविंद पनगढ़िया

18. नीति आयोग को और किस नाम से जाना जाता है – राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था

19. नीति आयोग का गठन कब हुआ था – 1 जनवरी, 2015

20. वर्तमान में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन हैं –श्री बी. वी. आर. सुब्रह्मण्यम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *