Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 4)

0

महत्त्वपूर्ण नियुक्तियां 


  • संजय शुक्ला :– राष्ट्रीय आवास बैंक के एमडी के रूप मे नियुक्ति
  • डॉ. ग्रिंसन जॉर्ज:– आईसीएआर-सीएमएफआरआई का निदेशक नियुक्त

स्मृति विशेष :– यामिनी कृष्णमूर्ति(प्रसिद्ध भारतीय नृत्यांगना)

  • निधन –3अगस्त (अपोलो अस्पताल में)
  • किस भारतीय प्रसिद्ध नृत्यांगना का हाल ही में निधन हुआ है – यामिनी कृष्णमूर्ति 
  • यामिनी कृष्णमूर्ति किस राज्य से थी –आंध्र प्रदेश 
  • यामिनी कृष्णमूर्ति किस डांस में पारंगत थी – भरतनाट्यम 
  • तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की अस्थाना नर्तकी होने का गौरव किसे प्राप्त हुआ – यामिनी कृष्णमूर्ति
  • यामिनी स्कूल ऑफ डांस संस्थान कहां है – दिल्ली (हौज खास)
  • कुचिपुड़ी नृत्य शैली की ‘मशाल वाहक’ के रूप में किन्हें जाना जाता है –यामिनी कृष्णमूर्ति
  • यामिनी कृष्णमूर्ति को मिलने वाले पुरस्कार :–
  • पद्म श्री – 1968
  •  पद्म भूषण – 2001
  • पद्म विभूषण – 2016

प्रमुख सम्मेलन/आयोजन/मेजबानी


1. आगामी युग युगीन भारत संग्रहालय पर राज्य संग्रहालय सम्मेलन’ का उद्घाटन किसने किया – गजेंद्र सिंह शेखावत

2. हाल ही मे दिल्ली में तीन दिवसीय राज्य संग्रहालय सम्मेलन किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया –संस्कृति मंत्रालय

3. संग्रहालय सम्मेलन में किस राज्य को पूर्वी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का पुरस्कार मिला – बिहार 

4. हाल ही में राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुए राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन का कौन सा संस्करण या क्रम था – 52 वां

5. हाल ही में संपन्न हुए राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने किया – राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू

6. ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के तीसरे संस्करण की मेज़बानी – भारत

7. 56वें अंतर्राष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड (आईसीएचओ 2024) का आयोजन – सऊदी अरब के रियाद में

8. हाल ही में इस्फ़हान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भौतिकी ओलंपियाड 2024’ में भारत ने कितने पदक जीते हैं – 5

9. 54वें अंतर्राष्ट्रीय भौतिकी ओलंपियाड (आईपीएचओ) 2024 का आयोजन किस देश में हुआ –ईरान (इस्फ़हान)

10. हाल ही में 30 जुलाई को शुरू हुए राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन का कौन सा संस्करण था – चौथा

11. हाल ही में 30 जुलाई को शुरू हुए राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन कहां हुआ – भोपाल (मध्य प्रदेश)

12. राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन 2024 का उद्घाटन किसने किया – डॉ.मोहन यादव

13. राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन 2024 के समापन समारोह की अध्यक्षता किसने किया –राजेंद्र शुक्ल

14. कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहां हुआ – नई दिल्ली

खेल जगत 

1. ओलंपिक 2024 में समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक कौन बनी –मनु भाकर

2. पेरिस ओलिंपिक 2024 के किस इवेंट में मनु भाकर मेडल से चूक गईं – स्पोर्ट्स एयर पिस्टल के 25 मीटर स्पर्धा में

3. ओलंपिक में भारत ने हॉकी में 52वर्ष बाद किस देश को हराया – ऑस्ट्रेलिया

4. भारतीय हॉकी टीम ने किस टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया – ग्रेट ब्रिटेन

5. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में किसने जीत हासिल की – श्रीलंका




अन्य महत्त्वपूर्ण समसामयिक घटनाचक्र

1. केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बैंकिंग कानून में संशोधनों के बाद अब बैंक अकाउंट में कितने नॉमिनी जोड़ सकते हैं – 4

2. हाल ही में NSE (National Stock Exchange) ने किस मंत्रालय के साथ एमएसएमई के लिए समझौता किया है – रक्षा मंत्रालय

3. एयर इंडिया ने हाल ही में सुरक्षा कारणों से किस शहर के लिए सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की – तेल अवीव

4. वैश्विक कृषि निर्यात सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है – 8वां

5. सरकारी कर्मचारियों के सेवा मामलों के प्रबंधन को सरल और बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार ने किस प्रणाली को शुरु किया है – इलेक्ट्रॉनिक मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (ई-एचआरएमएस)

6. केंद्र सरकार द्वारा देशभर में कितने नए ‘ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों’ की स्थापना के लिए मंजूरी दी है –21 

7. किस संस्था ने भारत में अपनी तरह का पहला मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म विकसित करने के लिए ‘गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय’ के साथ समझौता किया है – भारतीय मानक ब्यूरो(B.I.S.)

8. टीबी चैंपियन बने बिहार के किस व्यक्ति को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में पीएम सम्मानित करेंगे –अटल झा

9. हाल ही में किस उच्च न्यायालय ने धारा 77–A को असंवैधानिक घोषित किया है – मद्रास उच्च न्यायालय

10. किस संस्थान ने ‘निवाहिका’ नाम से एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-कालीकट (इस पोर्टल के माध्यम से डेटा को संभालने और रिपोर्ट करने के तरीके को बदलने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है)

11. बिहार के सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल किसके नाम से आया है – अलकायदा 

12. एक्सिओम-4 मिशन के लिए भारत की तरफ से किन दो अंतरिक्ष यात्रियों को चुना गया है है – शुभांशु शुक्ला ( मुख्य मिशन पायलट ) और प्रशांत बालकृष्णन नायर (बैकअप पायलट)

13. यूनेस्को द्वारा सादो सोने की खान को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है यह किस देश से संबंधित है –जापान

14. हाल ही में आईपीईएफ के तहत आपूर्ति श्रृंखला परिषद का उपाध्यक्ष किस देश को बनाया गया है – भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *