Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 31)
1. हाल ही में पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए 5वां पदक किसने दिलाया – रुबीना फ्रांसिस
2. भारत ने पेरिस पैरालंपिक में अब तक कितने पदक जीत चुका है – 4
3. हाल ही राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप का कौन सा संस्करण खेला गया – 61वां
4. राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां हुआ – हरियाणा (गुरुग्राम)
5. राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप 2024 का खिताब किसने जीता – कार्तिक वेंकटरमन
6. कार्तिक वेंकटरमन किस राज्य के खिलाड़ी हैं – आंध्र प्रदेश
7. US ओपन 2024 में पिछले साल के चैंपियन नोवाक जोकोविच को किसने हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2024 से बाहर कर दिया है – एलेक्सी पोपिरिन
8. ऑस्ट्रेलिया के किस खिलाड़ी ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2024 में नोवाक जोकोविच को हराया– एलेक्सी पोपिरिन
9. राष्ट्रीय चिड़ियाघर जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है – 31 अगस्त
10. भारत में सबसे बड़ा चिड़ियाघर का नाम क्या है – अरीगनर अन्ना जूलॉजिकल पार्क
11. अरीगनर अन्ना जूलॉजिकल पार्क कहां है –चेन्नई (कांचीपुरम )
12. हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तिथि 1अक्टूबर से बढ़ाकर कब कर दी गई है –5 अक्टूबर
13. वाधवन बंदरगाह परियोजना किस राज्य में शुरू की गई है –महाराष्ट्र
14. हाल ही में जिला स्तरीय न्यायिक अधिकारियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया – श्री नरेंद्र मोदी
15. उदयपुर में GST भवन का उद्घाटन किसने किया है – निर्मला सीतारमन
16. हाल ही में किस देश की सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को निलंबित करने का आदेश दिया है – ब्राजील
17. हाल ही में जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार भारत का कौन सा शहर एशिया की नई “बिलियनेयर कैपिटल” बना है – मुंबई
18. WHO द्वारा किस नगर पालिका को नेपाल का पहला स्वस्थ शहर घोषित किया है – धुलीखेल
19. हाल ही में भारत में किस कार्ड ने भुगतान के लिए pass key सेवा की शुरुआत की – मास्टरकार्ड
20. एशिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही का खिताब किसने प्राप्त किया है – तेगबीर सिंह