Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 30)

0

1. अवनि लेखरा ने पैरालंपिक में कौन सा पदक जीता है –स्वर्ण

2. युनरी ली ने पैरा ओलंपिक में कौन सा पदक जीता है – रजत

3. युनरी ली किस देश की खिलाड़ी है –दक्षिण कोरिया

4. ग्रीष्मकालीन पैरा ओलंपिक 2024 में किस भारतीय ने कांस्य पदक जीता है – मोना अग्रवाल

5. 2024 का पैरालंपिक कहां खेला जा रहा है – पेरिस (फ्रांस)

6. हाल ही में बिहार के नए डीजीपी के रूप में किनकी नियुक्ति हुई है – आलोक राज

7. बिहार के नए डीजीपी किसकी जगह पर नियुक्त हो रहे हैं –आरएस भट्टी

8. हाल ही में सीआईएसएफ के महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है –आरएस भट्टी

9. दलजीत सिंह चौधरी को किस संगठन का महानिदेशक नियुक्त किया गया है – बीएसएफ

10. दलजीत सिंह चौधरी बीएसएफ के महानिदेशक बनने से पूर्व किस पद पर कार्यरत थे – एसएसबी के महानिदेशक

11. हाल ही में किस सरकार ने विधानसभा में जुमें की नमाज पर मिलने वाले 2 घंटे के ब्रेक को स्थगित कर दिया है –असम सरकार

12. विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए 2 घंटे के ब्रेक की प्रथा किसने शुरु की थी– सैयद सादुल्लाह

13. सैयद सादुल्लाह किस पार्टी से जुड़े थे – मुस्लिम लीग

14. विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए 2 घंटे के ब्रेक की प्रथा कब शुरु की गई थी –1937

15. ‘IAF हीरोज’ कॉमिक बुक किसने लॉन्च की – वी.आर. चौधरी

16. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 का आयोजन कहां हुआ – मुंबई

17. जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर कहां है –मुंबई

18. किस देश ने पहली बार SAFF U-20 चैंपियनशिप खिताब जीता है –बांग्लादेश

19. जून तिमाही में भारत की जीडीपी कितनी %रही – 6.7 %

20. टस्कर अवार्ड्स में CSR इनोवेशन के लिए रजत पदक किस कंपनी ने जीता है – NTPC कांटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *