Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 3)

0

1. रेलवे ने हाल ही में किस ओलंपिक खिलाड़ी के पदक जीतने पर खेल प्रकोष्ठ में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर पदोन्नत दिया है –स्वप्निल कुसाले

2. भारत सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए आपदा प्रबंधन विधेयक 2024 किस अधिनियम के संशोधन के लिए लाया जा रहा है – आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005

3. हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कितने राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है – 8

4. हाल ही में भारत सरकार ने राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी है इसके लिए कितने राशि निवेश को मंजूरी दी गई है –50,655 करोड़ रुपये

5. ईरान के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं – मसूद पेज़ेशकियान

6. हाल ही में एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने वैश्विक निवेश के अवसर प्रदान करने के लिए किसके साथ समझौता किया है – वेस्टेड फाइनेंस

7. कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया –श्री नरेंद्र मोदी

8. कमलकांत पंत का हाल ही में निधन हुआ है वो किस सेवा में कार्यरत थे – भारतीय सूचना सेवा के पूर्व अधिकारी

9. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय प्रशिक्षुता और प्रशिक्षण योजना के दूसरे चरण के पोर्टल का शुभारंभ कहां किया है – नई दिल्ली

10. विश्व आर्थिक मंच द्वारा प्रकाशित यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2024 की रिपोर्ट में भारत को कौन सा रैंक मिला है – 39वां

11. मद्रास-कोलंबो रेगाटा के 83वें संस्करण की मेजबानी किसे मिली है –श्रीलंका

12. भारत में निर्मित पहली पनडुब्बी कौन सी है –आईएनएस शाल्की

खेल जगत 

  • ‘यंग भारत ओलंपियाड’ का शुभारंभ कहां हुआ है – बिजनौर
  •  किस खेल को 2024 के ओलंपिक में पहली बार शामिल किया है – ब्रेकडांसिंग
  • पेरिस ओलंपिक का शुभंकर क्या है – ओलंपिक फ़्रीज़
  • ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक किसने जीता– मनु भाकर
  • 2024 ओलंपिक खेलों में भारत का ध्वजवाहक किसे बनाया गया था –पीवी सिंधु और शरत कमल
  • पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम शूटिंग इवेंट में किसने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया – मनु भाकर और सरबजोत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *