Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 29)
1. भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है –29 अगस्त
2. हाल ही में भारत की दूसरी स्वदेश निर्मित परमाणु शक्ति चालित पनडुब्बी को नौसेना में शामिल किया गया है जिसका नाम क्या रखा गया है – आईएनएस अरीघात
3. आईएनएस अरीघात को भारतीय नौ सेना में किसने शामिल किया – राजनाथ सिंह
4. पूर्वी नौसेना कमान का मुख्यालय कहां स्थित है – विशाखापत्तनम
5. हाल ही में दिल्ली में आयोजित हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्ट अवार्ड का कौन सा संस्करण है –24वां
6. राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 की थीम क्या थी – ”खेल एक समावेशी और स्वस्थ समाज के लिए सहायक हैं”
7. दुबई में अंतरराष्ट्रीय मदर टेरेसा पुरस्कार समारोह का कौन सा संस्करण आयोजित हुआ है –24वां
8. प्रोफेसर गोविंदराजन पद्मनाभन को हाल ही में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – विज्ञान रत्न
9. सलीम अल-होस का 94 वर्ष की आयु में हाल ही में निधन हुआ है उनका संबंध किस क्षेत्र से था – राजनीतिज्ञ
10. UAE में होने वाले आईसीसी महिला टी–20 क्रिक्रेट वर्ल्ड कप का कौन सा संस्करण है –9वां
11. सत्य प्रकाश सांगवान को पेरिस 2024 पैरालंपिक में किस मिशन के लिए नियुक्त किया गया है – शेफ डी मिशन
12. किस इस्लामिक देश में पहली बार किसी महिला को सरकारी प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति हुई है –ईरान
13. हाल ही में अनन्या पांडे को किस कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है –apple’s beat
14. हाल ही में खगोल भौतिकी पर अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपियाड कहां आयोजित किया गया – ब्राजील
15. खगोल भौतिकी और खगोल विज्ञान पर 17वें अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में भारत ने कितने पदक जीते – 5
16. किस कंपनी द्वारा एआई संचालित चैटबॉट रूफस को लॉन्च किया गया है –अमेजन