Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 28)
1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है – जय शाह को
2. झारखंड के किस पूर्व मुख्यमंत्री ने झामुमो से इस्तीफ़ा दे दिया है –चंपई सोरेन
3. हाल ही में झारखंड के किस पूर्व मुख्यमंत्री को z प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है – चंपई सोरेन
4. राष्ट्रीय चिंतन दिवस कब मनाया जाता है –28 अगस्त
5. 700 MW के न्यूक्लियर पावर प्लांट KAPS-4 किस राज्य में है – गुजरात
6. नागरिक उड्डयन में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत का किस देश के साथ समझौता हुआ है –न्यूजीलैंड
7. हाल ही में भारत में सिंगल स्ट्रेन ओरल हैजा वैक्सीन कहां लॉन्च की गई है – हैदराबाद
8. खादी रक्षासूत किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
9. हाल ही में किस राज्य में कागज रहित परिषद् बैठकों के लिए ई –कैबिनेट प्रणाली लागू करने की घोषणा की गई है –आंध्र प्रदेश
10. भारती एयरटेल द्वारा संगीत और अन्य सेवाओं के लिए किसके साथ साझेदारी किया है –एप्पल
11. NSG के नए महानिदेशक कौन हैं – बी. श्रीनिवासन
12. पैरालिंपिक 2024 उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक किसे बनाया गया है – भाग्यश्री जाधव और सुमित अंतिल
13. अंडर –17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 कहां आयोजित किया गया –जॉर्डन
14. श्री जॉर्ज कुरियन किस राज्य से राज्यसभा के लिए चुने गए हैं – मध्य प्रदेश
15. रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष कौन हैं – सतीश कुमार