Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 27)
1. रोहित शर्मा को सिएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2023-24 के मेन्स इंटरनैशनल में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है –क्रिकेटर ऑफ द ईयर
2. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने यूपीएस (Unified Pension Scheme) को मंजूरी दी है – श्री नरेंद्र मोदी
3. यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने वाला पहला राज्य कौन है – महाराष्ट्र
4. राजेश नांबियार नैस्कॉम के अध्यक्ष से पहले किस पद पर कार्यरत थे –कांग्नीजेंट इंडिया अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक
5. किस स्टेडियम में पहली बार इंग्लैंड और भारत के बीच महिला टेस्ट मैच खेला जायेगा –लॉर्ड्स क्रिक्रेट स्टेडियम
6. वर्ष का अंतिम मेजर टूर्नामेंट कहां खेला जा रहा है – न्यूआर्क
7. किस टूर्नामेंट को मेजर टूर्नामेंट भी कहा जाता है – ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट
8. यूएस ओपन टूर्नामेंट किस स्टेडियम में खेला जा रहा है – आर्थर ऐश स्टेडियम में
9. यूएस ओपन टूर्नामेंट के डिफेंडिंग चैंपियन कौन हैं – नोवाक जोकोविच
10. हाल ही में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिग पर शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए चेन्नई में किस हाइब्रिड रॉकेट को लॉन्च किया गया है –RHUMI -1
11. हाल ही में सीएसआईआर के किस पूर्व महानिदेशक का निधन हुआ है – गिरीश साहनी
12. किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिला है –बोत्सवाना
13. अन्तर्राष्ट्रीय लॉटरी दिवस कब मनाया जाता है – 27 अगस्त