Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 26)

0

1. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी स्पेशल ट्रेन रेल फोर्स वन से किस देश की यात्रा पर गए – यूक्रेन

2. हाल ही में किस क्रिकेट बोर्ड ने रामकृष्णन श्रीधर को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है – अफगानिस्तान क्रिक्रेट बोर्ड

3. रामकृष्णन श्रीधर भारतीय टीम में किस पद पर कार्यरत थे –फील्डिंग कोच

4. राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर पोर्टल किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

5. एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किस देश में हुआ – मालदीव

6. हाल ही में लद्दाख में कितने नए जिले बनाने की घोषणा हुई है – 05

7. किस मंत्रालय द्वारा लद्दाख में नए जिले बनाने की घोषणा हुई है – गृह मंत्रालय

8. मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ किस राज्य में संचलित की जा रही है – हिमाचल प्रदेश

9. अयोग्य क्रू मेंबर्स के साथ जहाज उड़ान भरने के कारण किसने एयर इंडिया पर 90लाख का जुर्माना लगाया है –डीजीसीए

10. विश्व जल सप्ताह 2024 का विषय क्या रखा गया है – सीमाओं को पाटना: शांतिपूर्ण और सतत भविष्य के लिए जल

11. महिला समानता दिवस कब मनाया जाता है – 26 अगस्त

12. इसरो दिवस कब मनाया जाता है – 23 अगस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *