Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 25)

0

1. अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में ई पत्रिका सपनों की उड़ान किसने जारी किया – धर्मेंद्र प्रधान (केंद्रीय शिक्षा मंत्री)

2. क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन 1 का शुभारंभ कहां हुआ – नई दिल्ली

3. रूस से कच्चे तेल का सबसे बड़ा आयातक देश कौन बना है – भारत

4. भारत की पहली महिला राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियन कौन बनीं है – डायना पुंडोले

5. एमआरएफ इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां हुआ है – चेन्नई

6. टैनेजर–1 उपग्रह किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा लॉन्च किया गया है – नासा (अमेरिका)

7. टैनेजर–1 उपग्रह किस गैस के उत्सर्जन को ट्रैक करने के लिए सहायक है – मीथेन

8. बंधन बैंक ने महिलाओं के लिए नाम से एक नई बचत बैंक अकाउंट स्कीम शुरू की है उस स्कीम का क्या नाम है – अवनि

9. SEBI ने फंड की अनियमितता के मामले में किस उद्योगपति को शेयर बाजार से पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया है –अनिल अंबानी

10. हाल ही में केंद्रीय वित्तमंत्री ने उदयपुर में किस भवन का उद्घाटन किया है –जीएसटी भवन

11. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व किसे सौंपा गया है – हरमनप्रीत कौर

12. अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा पुरस्कार समारोह का आयोजन कहां किया गया है – दुबई

13. हाल ही में एमबीबीएस डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन के लिए केंद्र सरकार द्वारा किस पोर्टल को लॉन्च किया गया है – नैशनल मेडिकल रजिस्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *