Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 24)
1. नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टर माइंड रमनजीत सिंह को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है नाभा सेंट्रल जेल कहां हैं – पटियाला (पंजाब)
2. भारत ने अपने पहले पुन: प्रयोग (रीयूजेबल) होने वाले किस हाइब्रिड रॉकेट मिशन का सफलतापूर्वक लांच किया है –रूमी-2024
3. हाल ही में फारूक अहमद को किस क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है –बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
4. देश में हाल ही में किस महान क्रांतिकारी की 116वीं जयंती 24अगस्त को मनाई गई – राजगुरु
5. युक्रेन की स्वाधीनता दिवस कब मनाया जाता है –24 अगस्त
6. किस राज्य का स्थापना दिवस 24अगस्त को मनाया जाता है – पश्चिम बंगाल
7. लोन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए हाल ही में आरबीआई द्वारा ULI लाने की योजना लागू करने वाली है,ULI का पूर्ण रूप क्या है –Unified Lending Interface
8. शत प्रतिशत नल कनेक्टिविटी प्राप्त करने वाले केंद्र शासित प्रदेश कौन कौन से हैं– पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दमन व दीव ,दादरा और नगर हवेली
9. जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत नल कनेक्टिविटी प्राप्त करने वाले राज्य कौन कौन से हैं –गोवा,हरियाणा और तेलंगाना
10. हाल ही में नई दिल्ली में 2+2 मंत्री संवाद आयोजित हुआ है यह संवाद किन दो देशों से संबंधित है – भारत और जापान