Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 23)
- Blog
- Current affairs 2024
- Political aspect
- करंट अफेयर्स जुलाई 2024
- करेंट अफेयर्स अगस्त 2024
- खेल जगत
- जॉब अलर्ट
- बिहार दर्पण
- विज्ञान जगत
- समसामयिकी प्रश्नोत्तरी – सितंबर 2024
- सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कब मनाया जाता है –23 अगस्त
2. हाल ही में भारत और जापान के बीच 2+2 मंत्री स्तरीय संवाद कहां संपन्न हुआ –नई दिल्ली
3. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है – शिखर धवन
4. भारत द्वारा अपना पहला पुन: प्रयोज्य हाइब्रिड रॉकेट लॉन्च किया गया है उसका क्या नाम है –RHUMI-1 में
5. PM-WANI योजना के लिए दूरसंचार टैरिफ आदेश का मसौदा किसने जारी की –TRAI(भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण)
6. हाल ही में अनवर इब्राहिम की भारत यात्रा हुई है वो किस देश के प्रधानमंत्री हैं – मलेशिया
7. हाल ही में किस देश ने राइट टू डिस्कनेक्ट कानून लागू किया गया है जिसमें कर्मचारी ड्यूटी ऑफ होने के बाद ड्यूटी से संबंधित संचार को अनदेखा कर सकते हैं –ऑस्ट्रेलिया
8. ब्लैक होल फाइंडर ऐप किसके द्वारा लॉन्च किया गया है –डच ब्लैक होल कंसोर्टियम द्वारा
9. प्रतिष्ठित ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड्स 2024 में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को किस ग्रेड से सम्मानित किया गया है –’ए+’
10. चर्चित श्रवण साहू हत्याकांड में सीबीआई की विशेष न्यायालय ने 8 दोषियों को क्या सजा सुनाई है – उम्रकैद
11. हाल ही में नाभा जेल ब्रेक कांड का मास्टरमाइंड को किस देश से दिल्ली लाया गया है – हांगकांग
12. नाभा जेल ब्रेक कांड का मास्टरमाइंड कौन है जिसे हाल ही में सीबीआई और पंजाब पुलिस द्वारा भारत लाया गया है – रमनजीत सिंह उर्फ रोमी
13. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हाल ही में किस पूर्व प्रधानमंत्री का राजनयिक पासपोर्ट रद्द किया है – शेख हसीना
14. भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कोच कौन हैं –क्रेग फ़ुल्टन
15. वर्ष का अंतिम ग्रैंड स्लेम टेनिस प्रतियोगिता कहां खेला जाएगा – न्यूयार्क