Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 22)

0

1. वर्तमान में केंद्रीय गृह सचिव कौन हैं – गोविंद मोहन

2. राजेश नांबियार को किस संस्था का मनोनीत अध्यक्ष बनाया गया है – NASSCOM

3. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने एम करुणानिधि की शताब्दी पर स्मारक सिक्का जारी किया – राजनाथ सिंह

4. हाल ही में 24वां हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह कहां आयोजित किया गया –नई दिल्ली (अशोक होटल)

5. हाल ही में लगातार दूसरे वर्ष किस गवर्नर को शीर्ष केंद्रीय बैंकर की मान्यता मिली है – शक्तिकांत दास

6. हाल ही में केंद्रीय बैंकिंग रिपोर्ट कार्ड 2024 जारी की गई है यह किस संस्था ने जारी किया है –ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका

7. ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका किस देश की संस्था है – अमेरिका

8. हाल ही में डीपीआईआईटी(उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग) में सचिव का पदभार किसे मिला है – अमरदीप सिंह भाटिया

9. हाल ही में अमरदीप सिंह भाटिया ने किसकी जगह पदभार ग्रहण किया है –राजेश कुमार सिंह

10. हाल ही में किसे रक्षा विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के रुप में नियुक्त किया गया है –राजेश कुमार सिंह

11. हाल ही में तमिलनाडू के सबसे लंबे समय तक रहने वाले किस मुख्यमंत्री के नाम शताब्दी स्मारक सिक्का जारी किया गया है –डॉ. कलैगनार एम. करुणानिधि

12. भारतीय राजनीति का टाइटन किसे कहा जाता है – एम. करुणानिधि

13. EOS –08 किस संस्था द्वारा लॉन्च किया गया –इसरो

14. एम सुरेश को हाल ही में किस प्राधिकरण के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है –एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया

15. हाल ही में महाराष्ट्र में पहला सोलर गांव का उद्घाटन सतारा जिले के पाटन तालुका में किसने किया – एकनाथ शिंदे

16. बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप अगस्त 2024 किस देश में खेला जा रहा है – चीन

17. हाल ही में किस राज्य में खेलो इंडिया अस्‍मिता योगासन लीग शुरू की गई है – बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *