Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 21)

0

1. किस आयोग द्वारा कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से निर्देश के बाद नौकरशाही में लेटरल एंट्री से भर्ती वाली अधिसूचना रद्द कर दी है – संघ लोक सेवा आयोग

2. विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस कब मनाया जाता है – 21 अगस्त

3. रौनक दहिया ने हाल ही में जॉर्डन में हुए किस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है –17वी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप

4. 21अगस्त 2024 को 19वें सीआईआई इंडिया अफ्रीका व्यापार सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को किनके द्वारा संबोधित किया गया –उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़

5. संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2022 से जुड़े गलत विज्ञापन देने पर Sriram’s IAS पर किस अथॉरिटी द्वारा तीन लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है – CCPA

6. राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2024 में विज्ञान टीम पुरस्कार किसे दिया गया है – चंद्रयान–3 टीम को

7. हाल ही में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कार 2023 दिया गया यह पुरस्कार किस मंत्रालय द्वारा दिया जाता है – केंद्रीय खान मंत्रालय

8. हाल ही में भारतीय तट रक्षक बल के महानिदेशक का निधन कहां हुआ है – चेन्नई

9. हाल ही में रायपुर में संपन्न हुए 17वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने किया – डॉ. वीरेंद्र कुमार

10. हाल ही में किस खिलाड़ी द्वारा टी 20 इंटरनैशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा 39 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है – डेरियस विसर

11. पहले ई स्पोर्ट्स ओलंपिक खेलों की मेजबानी कौन सा देश करने जा रहा है – सऊदी अरब

12. प्लेटफॉर्म एक्स(ट्विटर) ने हाल ही में किस देश से अपने कर्मचारियों के छटनी की घोषणा की है – ब्राजील

13. भारत का पहला संविधान संग्रहालय का उद्घाटन किस यूनिवर्सिटी द्वारा किया जायेगा –ओपी जिंदल गलोबल यूनिवर्सिटी

14. भारत के पहले संविधान संग्रहालय का उद्घाटन कब किया जायेगा – 26 नवंबर 2024

15. दिल्ली में प्रथम नीति निर्माता फोरम का उद्घाटन किसने किया – जेपी नड्डा

16. हाल ही में किस पेमेंट बैंक ने एआई टूल फेस मैच लॉन्च किया है – एयरटेल पेमेंट बैंक

17. हाल ही में इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा का पुरस्कार जीता है – राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

18. हाल ही में विश्व की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का निधन 117 वर्ष की उम्र में हो गया उनका क्या नाम था –मारिया ब्रान्यास मोरेरा

19. सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति का खिताब वर्तमान में किसके नाम है –टोमिको इटुका

20. समुद्री प्रौद्यौगिकी विकास के लिए भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड हाल ही में किसके साथ समझौता किया है – भारतीय नौसेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *