Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 20)

0

1. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है उनका क्या नाम था – राकेश पाल

2. अक्षय ऊर्जा दिवस कब मनाया जाता है – 20 अगस्त

3. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय कृत्य और हत्या की जांच सीबीआई को कितने दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया है – 3 महीने के अंदर

4. सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या के बाद डॉक्टरों की स्थिति और मनोदशा को देखते हुए किसका गठन किया है – नेशनल टास्क फोर्स

5. सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में गठित नेशनल टास्क फोर्स में कितने सदस्य हैं – 8

6. AIIMS दिल्ली के निदेशक कौन हैं जिन्हें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित नेशनल टास्क फोर्स की टीम में जगह दी गई है – डॉ. एम श्रीनिवासन

7. हाल ही में आईसीसी ने किस देश से आईसीसी महिला टी–20 विश्वकप की मेज़बानी छीन ली है – बांग्लादेश

8. हाल ही में आईसीसी ने महिला टी–20 विश्वकप की मेज़बानी किसे दी है – संयुक्त अरब अमीरात

9. महिला टी–20 क्रिकेट विश्वकप कब से कब तक होने जा रहा है –(3 –20) अक्टूबर 2024

10. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन हैं – जियोफ एलार्डिस

11. विश्व मानवतावादी दिवस कब मनाया जाता है – 19 अगस्त

12. हाल ही में किस देश ने एक साथ 11नए परमाणु रिएक्टरों के निर्माण के लिए मंजूरी दी है – चीन

13. हाल ही में पहला विज्ञान रत्न पुरस्कार किसे दिया गया है –डॉ. गोविंदराजन पद्मनाभन

14. हाल ही में अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियन द्वारा वर्ष के प्रतिष्ठित मार्गदर्शक पुरस्कार से किस केंद्रीय मंत्री को सम्मानित किया गया है – डॉ. जितेंद्र सिंह(केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

15. E.S.I.C. के नए महानिदेशक कौन हैं –अशोक कुमार सिंह

16. हाल ही में किस देश ने एक साथ 11नए परमाणु रिएक्टरों के निर्माण के लिए मंजूरी दी है – चीन

17. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की टीम अगले सप्ताह किस देश का दौरा करेगी – बांग्लादेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *