Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 19)

0

1. सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीबीआई की जांच चल रही है इस संस्थान के प्रिंसिपल कौन थे –संदीप घोष

2. हाल ही में किस राज्य में सड़को पर रातों में उतरकर महिला पीड़िता के लिए न्याय की मांग की जा रही है –पश्चिम बंगाल

3. ‘रिक्लेम द नाइट’ अभियान क्या है –सार्वजनिक स्थानों पर रात में स्वतंत्र घूमने देने की अनुमति को लेकर निकाला गया मार्च या आन्दोलन का रुप है, इसे महिला मुक्ति आन्दोलन का रुप भी माना जाता है

4. आईपीएल की तर्ज पर दिल्ली में क्रिकेट का कौन सा आयोजन हो रहा है –दिल्ली प्रीमियर लीग

5. 2024 में चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग का कौन सा संस्करण है – पहला

6. दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले मैच में लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स ने किसे हराया – पुरानी दिल्ली की टीम को

7. पुरानी दिल्ली की टीम के कप्तान कौन हैं – ऋषभ पंत

8. बिहार से एनडीए के किस घटक दल के अध्यक्ष हाल ही में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे – उपेंद्र कुशवाहा

9. उपेंद्र कुशवाहा किस दल के अध्यक्ष हैं – राष्ट्रीय लोक मोर्चा

10. हाल ही में अभिनव साइनाइड सेंसर को किस विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया है –केरल विश्वविद्यालय

11. W.H.O. की गाइड लाइन के अनुसार पीने के पानी में साइनाइड की मात्रा कितनी mg/L से कम होनी चाहिए – 0.19mg/L से कम

12. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की स्वीकृति प्रदान की है –कर्नाटक

13. कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक संघ के सदस्य रहे कांग्रेस के किस नेता की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई – सी के रविचंद्रन

14. भारत सरकार ने हाल ही में किस देश से आयातित स्टील के मामले में एंटी डंपिंग जांच शुरु की है –वियतनाम

15. हाल ही में महाराष्ट्र राज्य का पहला सौर गांव किसे घोषित किया गया – मन्याचीवाड़ी (पाटन ,सतारा जिला)

16. अग्निमैन के रुप में विख्यात किस विख्यात व्यक्तित्व का निधन हुआ है –डॉ. रामनारायण अग्रवाल

17. केंद्र सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटाकर कितना रुपया प्रति टन कर दिया है –Rs.2100/टन

18. हाल ही में एशिया में आए शक्तिशाली तूफ़ान का नाम क्या है –एम्पिल

19. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल किस देश के नागरिक हैं– दक्षिण अफ्रीका

20. हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा एमआरसीसी का उद्घाटन कहां किया है –चेन्नई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *