Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 18)
1. ISRO ने हाल ही में SSLV द्वारा किस सैटेलाइट को लॉन्च किया है –E.O.S –8
2. हाल ही में गूगल के सीईओ को किस संस्थान ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है – आईआईटी खड़गपुर
3. प्रवर्तन निदेशालय के नए निदेशक कौन हैं –राहुल नवीन
4. हाल ही में किसने 2024–25 के लिए छह नई संसदीय समिति की घोषणा की –ओम बिरला (लोकसभा अध्यक्ष)
5. संसद द्वारा बनाई गई 2024–25 के लिए अनुमान समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है –डॉ. संजय जायसवाल
6. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री की पत्नी का निधन डेंगू के कारण हुआ है – जुएल ओराम
7. अपनी ड्यूटी के दौरान किसी स्वास्थ्य सेवा देने वाले कर्मचारी के साथ हिंसा होने पर एफआईआर कितने समय के अंदर संबंधित संस्थान या परिसर प्रमुख को दर्ज़ करानी होगी – 6 घंटे
8. प्रसार भारती और बीसीएल ने हाल ही में किसे बढ़ावा देने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं – क्रिकेट
9. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के किस महापुरुष के नाम पर बनी विरासत स्थलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर का दर्जा प्रदान किया गया है – नेल्सन मंडेला
10. भारत में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कब मनाया जाता है – 14 अगस्त
11. हाल ही में सुकुमारन नायर को किस बैक के सीईओ के पद पर नियुक्ति की मंजूरी दी गई है – तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक
12. हाल ही में थाईलैंड में सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी है उनका क्या नाम है – पैंतोगटार्न शिनावात्रा
13. हाल ही में भारत सरकार ने बिहार में कहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की – पटना
14. हाल ही में पश्चिम बंगाल के किस स्थान पर नए सिविल एनक्लेव विकसित करने की मंजूरी भारत सरकार द्वारा दी गई है – बागडोगरा
15. हाल ही में बिहार के किस स्थान पर नए सिविल एनक्लेव विकसित करने की मंजूरी भारत सरकार द्वारा दी गई है – बिहटा
16. हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हुई है इसमें सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन प्रदान करने वाली फ़िल्म के रुप में किसे चुना गया है – कंटारा
17. 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फ़िल्म के लिए किसे चुना गया है – फौजा
18. ओलंपिक मशाल हर साल कहां जलाई जाती है –ओलंपिया (ग्रीस)
19. पेरिस ओलंपिक 2024 में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक किस देश ने जीता – अमेरिका –चीन (संयुक्त रूप से 40–40 स्वर्ण पदक)
20. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की किस खिलाड़ी ने दो पदक दिलाए – मनु भाकर