Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 17)

0

1. हाल ही में किस नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा की गई है –70वें

2. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ तेलगु फिल्म का पुरस्कार किसे मिला है – कार्तिकेय–2

3. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार किस फिल्म को मिला है –अट्टम

4. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट हिंदी फिल्म किसे चुना गया –गुलमोहर

5. किस पैरा शटलर को डोपिंगरोधी नियमों की अवहेलना के कारण निलंबित किया गया है – प्रमोद भगत

6. प्रेरणा कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है –शिक्षा मंत्रालय

7. संदीप पौंड्रिक को हाल ही में किस पद पर नियुक्त किया गया है – इस्पात मंत्रालय में सचिव के पद पर

8. हाल ही में ग्लोबल बायो इंडिया 2024 का उद्घाटन किसने किया –केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

9. ग्लोबल बायो इंडिया 2024 समारोह का कौन सा संस्करण है – चौथा

10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना शुरू कर रही है – महाराष्ट्र

11. भारत के साथ किस देश ने मिलकर आईआईटी मद्रास में नए जल प्रोद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन किया –इजरायल

12. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र कमांड (UNC) में शामिल होने वाला 18वां देश कौन है – जर्मनी

13. राष्ट्रीय स्वतंत्र श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है –16 अगस्त

14. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का पहला चरण कब हुआ –18 सितंबर 2024

15. किस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्य तिथि 16 अगस्त को मनाई गई –स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई

16. नलिन प्रभात को जम्मू कश्मीर में किस पद पर नियुक्त किया गया है – डीजीपी

17. हाल ही में किस राज्य ने महिलाओं के लिए एक दिन की मासिक धर्म छुट्टी की शुरुआत की है – ओडिशा

18. हाल ही में संसद टीवी और प्रसार भारती ने सहयोग के लिए समझौता किया है प्रसार भारती के सीईओ कौन हैं – गौरव द्विवेदी

19. फ्लडवॉच इंडिया का संस्करण 2.0 किसने लॉन्च किया –सी.आर.पाटिल

20. हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समुद्री सुरक्षा वार्ता किस शहर में आयोजित की गई –कैनबरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *