Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 16)
1. ISRO ने SSLV-D3 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग किस अंतरिक्ष केंद्र से की है – श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र
2. गगनयान में जाने वाले भारतीय एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग किस देश में हो रही है – अमेरिका
3. गगनयान मिशन को किस रॉकेट से लॉन्च किया जायेगा – LVM –3
4. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने किस जिले के प्राचीन शैल चित्रों को संरक्षित स्मारक घोषित किया है – रत्नागिरि
5. ग्लाइड बम ’गौरव’ को किस संस्था द्वारा सफल परीक्षण किया गया – डीआरडीओ
6. कौन देश 15अगस्त को अपना शोक दिवस मनाता है – बांग्लादेश (शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या की याद में)
7. हाल ही में एलएंडटी फाइनेंस को आरबीआई से किसका दर्जा मिला है – एनबीएफसी-आईसीसी
8. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ी कोच कौन हैं – मोर्ने मॉर्कल
9. किसानों से संवाद के लिए किस रेडियो कार्यक्रम को लॉन्च किया गया –’ किसान की बात ’
10. 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड किसे मिला है – ऋषभ शेट्टी
11. फ्लड वॉच इंडिया 2.0 ऐप किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है – केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय
12. संयुक्त राष्ट्र में भारत के नव नियुक्त राजदूत कौन हैं – पी हरीश
13. अग्नि पुरूष के नाम से कौन जाने जाते हैं जिनका हाल ही में निधन हुआ है –डॉ. रामनारायण अग्रवाल
14. चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में घोषित की गई तिथि के अनुसार मतगणना कब होगी – 4 अक्टूबर
15. हरियाणा राज्य विधानसभा का चुनाव कितने चरण में होगें – 1चरण
16. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कितने चरणों में कराए जाने की घोषणा हुई है –3