Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 14)
महत्वपूर्ण नियुक्तियां
- पीआर श्रीजेश :–भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कोच नियुक्त
- पॉल कागमे :–रवांडा के राष्ट्रपति बने
- मुहम्मद यूनुस :–बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख
- सैयद रेफात अहमद :–बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश
- विनय मोहन क्वात्रा :–भारत के अमेरिकी राजदूत बने
- राणा ए के सिंह :–एसबीआई के प्रबंध निदेशक
- सीएस शेट्टी :–एसबीआई के नए चेयरमैन
- रॉबर्ट “केली” ऑर्टबर्ग :–एयरोस्पेस कंपनी बोइंग के नए अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त
महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाचक्र
1. भारत वर्ष 2024 में अपना कौन सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है –78 वां
2. स्वतंत्रता दिवस 2024 की थीम क्या है –‘विकसित भारत’
3. स्वतंत्रता दिवस 2023 की थीम क्या थी – राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम (Nation First Always First)
4. हाल ही में किस देश ने अपने सबसे बड़े कार्गो ड्रोन का परीक्षण किया है –चीन
5. हाल ही में डीवीसी द्वारा 1600 मेगावाट कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजना का ठेका किस कंपनी को मिला है – BHEL
6. कोलकाता में किस सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर की हत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश कोलकाता हाईकोर्ट ने दिया – आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
7. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल पद से किसने इस्तीफा दिया था –डॉ. संदीप घोष
8. विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया जाता है – 9अगस्त
9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने स्थानीय चुनाव में उम्मीदवार के लिए अनिवार्य 2बच्चों की नीति को रद्द कर दिया है –आंध्र प्रदेश
10. हाल ही में भारत में समुद्री शैवाल की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक रोडमैप किस संस्था ने तैयार किया है – नीति आयोग
11. कवच 4.0 किस बिभाग द्वारा संचालित किया जायेगा – रेलवे
12. हाल ही में इसरो द्वारा E.O.S –8 लॉन्च करने की तैयारी है इसमें E.O.S का पूर्ण रूप क्या है – Earth Observing System
13. एंटवर्प समारोह किससे संबंधित है –समापन समारोह से (मशाल के आधिकारिक हस्तांतरण के प्रतीक के रुप में )
14. भारत ने हाल ही में लंबी दूरी के किस ग्लाइड बम का ‘गौरव’ का सफल पहला उड़ान परीक्षण किया है – ‘गौरव’
15. सुखोई-30 एमके-आई क्या है जिसकी सहायता से एलआरजीबी ’ गौरव ’ का सफल परीक्षण किया गया है –भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान
16. LRGB ’ गौरव ’का पहला सफल उड़ान परीक्षण किस तट से किया गया – ओडिशा के तट