Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 12)
1. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया है – वायनाड (केरल)
2. 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में किस भारतीय कलाकार को पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया – शाहरुख खान
3. सांसदों द्वारा तिरंगा बाइक रैली कब निकाली जायेगी –13 अगस्त
4. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को कब अपनाया गया– 22 जुलाई 1947
5. पेरिस ओलंपिक 2024 में पदकों के मामले में शीर्ष पर कौन सा देश रहा – अमेरिका (126 पदक)
6. पेरिस ओलंपिक में भारत का स्थान क्या रहा –71वां
7. 2028 का ओलंपिक महाकुंभ कहां होगा –अमेरिका
8. पेरिस ओलंपिक 2024 में उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन बने – पीवी सिंधु (बैडमिंटन), शरत कमल (टेबल टेनिस)
9. आईओसी एथलीट आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं – अभिनव बिंद्रा
10. उत्तरप्रदेश के कितने सीट पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं –10
11. हाल ही में जन सम्मान यात्रा किस राज्य में चलाई जा रही है जिसमें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है – महाराष्ट्र
12. हाल ही में डॉक्टर्स ऑन व्हील्स टेलीमेडिसिन सेवा कहां शुरु की गई – उधमपुर
13. हाल ही में यूपी के किस जिले में अवैध चर्च को ध्वस्त किया गया है – मिर्जापुर
14. हाल ही में किस बिल को जेपीसी को भेजा गया है – वक्फ संशोधन बिल
15. हाल ही में द लीडरशिप ऑफ टेक्नोलॉजी इन इंडियन कोर्ट(The leadership of technology in Indian court) विषय पर सम्मेलन कहां सम्पन्न हुआ –चंडीगढ़
16. आम जनता के लिए कब से कब तक अमृत उद्यान खुला रहेगा –16अगस्त से 16सितंबर तक
17. हाल ही में मुरादाबाद से लखनऊ तक की फ्लाइट सेवा की शुरुआत किसने की – धर्मपाल सिंह
18. मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में बिहार की तरफ से कौन प्रतिभागी शामिल हो रही है –काजल रानी
19. हाल ही में राज्यसभा के कितने सीटों पर उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की गई है –12
20. राज्यसभा के उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की गई है यह कब होगी –3 सितंबर 2024