Current affairs 2024 –हिंदी करेंट अफेयर्स अगस्त 2024 (सीरीज 10)

0

1. वर्ष 2024 में चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान का कौन सा संस्करण है –3रा

2. हाल ही में भारत का पहला अनाज एटीएम किस राज्य ने शुरु किया है – ओडिशा

3. हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने पिता को स्तनपान शामिल करने के लिए किस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था से साझेदारी की है – यूनिसेफ

4. महिला पहलवान रितिका हुड्डा को कुश्ती के 76 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में किसने हराया – अयापेरी किजी

5. अयापेरी किजी किस देश की महिला पहलवान है जिसने भारतीय महिला पहलवान रितिका हुड्डा को क्वार्टर फाइनल में हरायी – किर्गिस्तान

6. ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में अमन सेहरावत ने कौन सा पदक जीता – कांस्य   

7. पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता – रजत

8. भारतीय राष्ट्रीय कुश्ती दल के कोच कौन हैं – विरेंद्र दहिया

9. हाल ही में नोबेल पुरस्कार विजेता त्सुंग-दाओ ली का निधन हुआ है उन्हें किस कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किए गए थे – उप-परमाणु कणों की समरूपता की खोज के लिए

10. नोबेल पुरस्कार विजेता त्सुंग-दाओ ली का निधन कहां हुआ –सैन फ्रांसिस्को में

11. नोबेल पुरस्कार विजेता त्सुंग-दाओ ली किस वैज्ञानिक के साथ मूल कणों में समता नियमों पर कार्य किए – चेन निंग यांग

12. यूपीआई से कर भुगतान की सीमा हाल ही में बढ़ाकर कितनी कर दी गई है – 5 लाख रुपये

13. यूपीआई के माध्यम से कर भुगतान की सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति लेनदेन करने का निर्णय किसने लिया है – भारतीय रिज़र्व बैंक

14. भारतीय रिज़र्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन हैं – शक्तिकांत दास

15. शक्तिकांत दास आरबीआई के कौन से गवर्नर हैं –25वें

16. भारत की वर्तमान में रिवर्स रेपो दर क्या है –3.35%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *