Current affairs 2024 by youthaspect –हिंदी करेंट अफेयर्स सीरीज 32

0

1. द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल नागरिक सम्मान भारत के किस राजनेता को हाल ही में दिया गया है –श्री नरेंद्र मोदी

2. द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल किस देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है – रूस

3. भारत और रूस के बीच 22 वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भारत की तरफ से किसने सह अध्यक्षता की – श्री नरेंद्र मोदी

4. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रुप में किसे नियुक्त किया गया है –गौतम गंभीर

5. किस भारतीय पुरुष क्रिकेटर को जून 2024 का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है – जसप्रीत बुमराह

6. किस भारतीय महिला क्रिकेटर को जून 2024 का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है – स्मृति मंधाना

7. डॉ. सौम्‍या स्‍वामीनाथन की नियुक्ति हाल ही में किस कार्यक्रम के प्रमुख सलाहकार के रूप में हुई है – राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम

8. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है – 11 जुलाई

9. हाल ही में किस देश में भारतीय मूल के सांसद ने पवित्र ग्रंथ गीता पर हाथ रखकर शपथ ली है – ब्रिटेन

10. ट्रांसजेंडर मानवी मधु कश्यप को किस राज्य में पहली बार सब इंस्पेक्टर नियुक्त किया है – बिहार

11. हरियाणा सरकार ने छात्रों के लिए कितने किलोमीटर तक की अधिकतम दूरी के लिए बस पास की सुविधा देने की घोषणा की है – 150 किलोमीटर

12. हाल ही में भारत सरकार ने किस तालिबान समर्थक संगठन को और 5 साल के लिए बैन बढ़ा दिया है –सिख फॉर जस्टिस

13. अंतर्राष्ट्रीय चट्टान दिवस कब मनाया जाता है – 13 जुलाई

14. हाल ही में UNESCO ने कितने नए स्थलों को बायोस्फीयर रिज़र्व (BR) के रूप में नामनिर्दिष्ट करने की मंज़ूरी दी है – 11

15. यूरो कप 2024 का खिताब किस देश ने जीता – स्पेन

16. यूरो कप 2024 का फाइनल मुकाबला किन दो देशों की टीम के बीच हुआ – स्पेन और इंग्लैंड

17. कोपा अमेरिका फुटबॉल कप 2024 का खिताब किस देश ने अपने नाम किया –अर्जेंटीना

18. अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका फुटबॉल कप 2024 में किस देश को हराकर खिताब अपने नाम किया – कोलंबिया

19. किस कंपनी ने उत्तरप्रदेश में घर घर सोलर पहल की शुरूआत की – टाटा पॉवर

20. किस देश को हाल ही में संयुक्त राष्ट्र जलवायु कोष बोर्ड की मेजबानी मिली है –फिलीपींस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *