बिहार करंट अफेयर्स 2024 : कैप्सूल –2
1. कोरिया पर्यटन संगठन ने वर्ष 2024 के लिए किसे अपना मानद राजदूत नियुक्त किया है – आनंद कुमार
2. आनंद कुमार कौन हैं – सुपर 30 के संस्थापक
3. हाल ही में बिहार की किस आईपीएस ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है – काम्या मिश्रा
4. हाल ही में संग्रहालय सम्मेलन में पूर्वी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का पुरस्कार किसे मिला – बिहार
5. भारत का 81वां रामसर स्थल का दर्जा किसे मिला – नागी पक्षी अभ्यारण्य को
6. नागी पक्षी अभ्यारण्य कहां है – झाझा (जमुई जिले में)
7. भारत का 82वां रामसर स्थल का दर्जा किसे मिला है – नकटी पक्षी अभ्यारण्य को
8. नकटी पक्षी अभ्यारण्य कहां है – जमुई
9. हाल ही में किस राज्य में किसानों के लिए डेडीकेटेड कृषि फीडर बिजली कंपनियों ने किसानों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने का निर्णय लिया है – बिहार
10. बिहार बकरी पालन योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम कितने बकरे और बकरी होना जरूरी है –20 बकरी और 1 बकरा
11. मुख्यमंत्री स्वामी स्वयं सहायता भत्ता योजना में 12 वीं पास बेरोजगार युवाओं को बिहार सरकार अधिकतम दो साल के लिए प्रतिमाह कितनी राशि का सहयोग करती है – 1000
12. बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिहार सरकार 12वीं पास छात्रों को कितने प्रतिशत ब्याज दर पर 4 लाख तक का शिक्षा ऋण देती है –0 %
13. बिहार पत्रकार पेंशन योजना में कितने बर्ष के न्यूनतम अनुभव वाले पत्रकार जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो पात्र माने जाते हैं –20 वर्ष
14. बिहार पत्रकार पेंशन योजना पात्र पत्रकार को कितनी राशि प्रति माह दी जाती है –5000 रूपये
15. उत्तर भारत का पहला बर्ड रिंगिंग स्टेशन कहां खोला गया है – भागलपुर
16. बिहार के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं – राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
17. मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान कहां है – बोधगया
18. बिहार की मशहूर शाही लीची कहां की प्रसिद्ध है – मुजफ्फरपुर
19. मुजफ्फरपुर की शाही लीची का रख रखाव किस तकनीक पर आधारित है – इजराइल तकनीक
20. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं – न्यायमूर्ति कृष्णन विनोद चंद्रन