बिहार करंट अफेयर्स 2024 : कैप्सूल –1

0

1. बिहार विधानसभा द्वारा पेपर लीक निरोधक विधेयक पास किया गया है इसमें कितने वर्ष की सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है –10 वर्ष और 1करोड़ राशि के जुर्माने का प्रावधान किया गया है

2. आम बजट 2024 में बिहार को लगभग कितनी राशि की विभिन्न योजनाओं के लिए घोषणा हुई है –लगभग 60,000 करोड़ 

3. आम बजट 2024 में बिहार के किस स्थान पर नया बिजली संयंत्र स्थापित करने की घोषणा हुई है –पीरपैंती (भागलपुर)

4. बिहार के पीरपैंती में कितने राशि की लागत से नए बिजली संयंत्र बनाने की घोषणा हुई है –21,400 करोड़ 

5. आम बजट 2024 में बिहार में किस स्थल के कॉरिडोर निर्माण था की घोषणा हुई है –महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर के  

6. विष्णुपद मंदिर कहां है – गया

7. हाल ही में बिहार के किस जिले में अंबुजा सीमेंट के ग्रेडिंग यूनिट की स्थापना करने का एलान किया गया है –नवादा 

8. अंबुजा सीमेंट किस समूह की कंपनी है –अडानी 

9. नवादा के किस स्थान पर अंबुजा सीमेंट के ग्रेडिंग यूनिट बनने जा रहे हैं –वारिसलीगंज 

10. अंबुजा सीमेंट के ग्रेडिंग यूनिट के शिलान्यास कब किया जायेगा –29 जुलाई 2024

11. अंबुजा सीमेंट के ग्रेडिंग यूनिट का भूमि पूजन कौन करेंगे –श्री नीतीश कुमार

12. अंबुजा सीमेंट किस जमीन पर अपना ग्रेडिंग यूनिट बनाएगी –बंद चीनी मिल की जगह

13. मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 के लिए बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसे चुना गया – काजल चौधरी

14. हाल ही में बिहार के किस पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद का निधन हुआ है –स्वर्गीय सुशील मोदी

15. हाल ही में नए नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का आधिकारिक उद्घाटन किसके द्वारा किया गया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा

16. वर्तमान में नालंदा विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कितनी छात्रवृत्तियां प्रदान करता है –137

17. नए नालंदा विश्वविद्यालय परिसर के उद्घाटन में कितने देशों के सदस्य भाग लिए – 17

18. नए नालंदा विश्वविद्यालय के समर्थन में कितने देशों द्वारा समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं – 17

19. नालंदा को किस वर्ष यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रुप में मान्यता दी गई – 1980

20. नालंदा विश्वविद्यालय कहां है –राजगीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *