बिहार करंट अफेयर्स 2024 : कैप्सूल –3

0

1. बिहार विधान परिषद के नए सभापति कौन हैं – श्री अवधेश नारायण सिंह

2. बिहार विधान परिषद के नए उप सभापति कौन हैं – डॉ.रामवचन राय

3. बिहार के किस पूर्व विधान परिषद सभापति का 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन हुआ है – श्री देवेश चंद्र ठाकुर

4. 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार से जीतने वाले एकमात्र निर्दलीय सांसद का क्या नाम है –श्री पप्पू यादव

5. मोदी कैबिनेट 3.O में बिहार के किस सांसद को वस्त्र मंत्रालय मिला है – गिरिराज सिंह

6. मोदी कैबिनेट 3.O में बिहार के किस सांसद को पंचायती राज मंत्रालय मिला है – श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह

7. हाल ही में बिहार के किन किन शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट प्रस्तावित है –दरभंगा, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर

8. बिहार का दूसरा AIIMS कहां बनने जा रहा है – दरभंगा

9. बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को दरभंगा AIIMS निर्माण के लिए कितनी जमीन सौंपी –150.13 एकड़

10. प्रकाश पुंज का निर्माण बिहार के किस जिले में हुआ है –पटना

11. हाल ही में सिंहेश्वर मंदिर में भगदड़ के दौरान 7 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए थे यह मंदिर किस जिले में है –जहानाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *